वृषभ लग्न की महिलाएं

वृष

वृष लग्न में उत्पन्न होने वाली स्त्री वीर, क्लेश सहन करने वाली, सुखी, शत्रुओं को नाश करने वाली, किशोरावस्था में संग्रह करने वाली, स्थूल व चौरस मस्तक-नासिका-कपोल-ओष्ठ (अधर) आदि वाली, कार्यों में तत्पर रहने वाली, सौभाग्य वाली, पिता व माता का अनुचर, दान करने वाली, अनेक प्रकार से व्यय करने वाली, बहुत भयानक, कफ व वायु प्रकृति वाली, कन्या सन्तान का पिता, अपने लोगों का अपमान करने वाली, धर्महीन या धर्मात्मा, स्त्री वर्ग का प्रिय, चञ्चल, खाने-पीने के विषयों का शौक रखने वाली, अनेक प्रकार के वस्त्रों व आभूषणों से सम्पन्न तथा स्थिर बुद्धि वाली होती है।

Share Us On -

Scroll to Top