मेष लग्न वाली लड़कियां

मेष लग्न में उत्पन्न होने वाली स्त्री बहुत क्रोध करने वाली, देशान्तर भ्रमण में आसक्त, लोभी, दुर्बल, अल्पसुखी, ईर्ष्या करने वाली, हकलाकर बोलने (तोतली वाणी) वाली, पित्त-वात-ओष्ठ आदि के रोग से पीड़ित शरीर वाली, कार्यकुशल, डरपोक, धर्मात्मा, चञ्चल, अल्प बुद्धि वाली, दूसरे के धन को नाश करने वाली, भोगी, प्रसिद्ध, दूषित नखवाला, भाइयों से हीन, पिता से त्यागा हुआ, शीघ्रगामी, अल्पपुत्र वाली, अनेक प्रकार के धन से सम्पन्न, सुशील, दूषितवंश में जन्म लेने वाली, सुन्दर या शीलहीन, अपने स्त्रियों में भी ग्लानि से रहित, स्त्री लाभ करने वाली, अन्यायपूर्वक सुख प्राप्त करने वाली, बेईमानी अन्याय से धन की वृद्धि करने वाली होती है।

Share Us On -

Scroll to Top