ऋण हर्ता गणेश मंत्र कर्ज मुक्ति के लिए

ऋणहर्ता गणेश मन्त्र 
यह ऋण दूर करने तथा दरिद्रता नाश करने के लिए सर्वोत्तम मन्त्र है। प्रत्येक गृहस्थ को इस मन्त्र का जप नित्य करना चाहिए । 

ऋणहर्ता गणेश मन्त्र

ॐ गणेश ऋणं छिंधि वरेण्यं हुं नमः फट् ॥ 

फल-
यह दरिद्र नाश के लिए सर्वोत्तम विधान है और यहां तक कहा गया है कि जिसके घर में एक बार भी इस मन्त्र का उच्चारण हो जाता है उसके घर में कभी भी ऋण या दरिद्रता नहीं आ सकती ।

Share Us On -

Scroll to Top